अष्टविनायक सिद्धिविनायक
अष्टविनायक सिद्धिविनायक
कांति जिनकी है अति प्यारी,गणपति सुन लो विनती हमारी,
गजरूपी हो हे गणनायक,
दर्शन दे दो अष्टविनायक,
अभिलाषा मेरे दिल मे बसा के,
द्वार पे आया अलख जागके,
अष्टविनायक सिद्धिविनायक,
तुम ही गणपति हो विनायक।
शिव शक्ति के तुम हो प्यारे,
भक्त है आया तेरे द्वारे,
ईच्छा पूरी करते सबकी,
झोली भरते बपा सबकी,
अष्टविनायक सिद्धिविनायक।
मूषक की करते हो सवारी,
लड्डू मोदक है अति प्यारी,
मैं तो दर्शन का अभिलाषी,
बापा सुन लो विनती हमारी,
अष्टविनाक सिद्धिविनायक।
Ganpati Bappa Sun Lo Meri Pukar |अष्टविनायक सिद्धिविनायक | Ganesh ji ki Aarti | Latest Ganesh Bhajan