यीशु ने अपना खून बहा के
यीशु ने अपना खून बहा के,
मुझे बचा लिया,
क्यों ना मैं गाऊँगा गीत उसी के,
मुझे बचा लिया।
जब मैं गुनाहों में पड़ा हुआ था,
यीशु आ गया,
उसके मारे जाने से मैं,
जीवन भी पा गया,
इसलिये गाऊँगा गीत उसी के,
मुझे बचा लिया,
यीशु ने अपना खून बहा के,
मुझे बचा लिया।
मेरे गुनाहों का बोझ उठाकर,
क्या क्या न उसने सहा,
मेरे गुनाहों को माफ़ कराने को,
खून भी उसका बहा,
कितना अनोखा है प्यार प्रभु का,
मुझे बचा लिया,
यीशु ने अपना खून बहा के,
मुझे बचा लिया।
सेवा करेंगे प्यारे प्रभु की,
जैसा कि उसने कहा,
मर भी मिटेंगे प्यारे प्रभु में,
जैसा कि उसने सहा,
हरदम हम गायेंगे गीत उसी के,
मुझे बचा लिया,
यीशु ने अपना खून बहा के,
मुझे बचा लिया।
Yeshu Ne Apna Khoon Baha Ke Mujhe Bacha Liya -- Hindi Good Friday Christian Devotional Song
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics