श्याम तुम्हारा प्यार मिला है और भला क्या मांगू
श्याम तुम्हारा प्यार मिला है और भला क्या मांगू
श्याम तुम्हारा प्यार मिला है,
और भला क्या माँगूँ,
ये प्यारा दरबार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।
मुझसे ये दरबार न छूटे,
बस ये मेरी विनती है,
दुनिया रूठे तू न रूठे,
बस ये मेरी विनती है,
स्वर्ग-सा ये संसार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।
तेरी सेवा करने का ही,
मन में भाव हमेशा हो,
तुमसे कभी भी दूर न जाऊँ,
ये ठहराव हमेशा हो,
तेरे जैसा यार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।
तेरे होते फ़िक्र नहीं है,
बेफ़िक्र मैं रहता हूँ,
बाबा को अपना सौंप दे सबकुछ,
मैं तो सबसे कहता हूँ,
मुझको तेरा दीदार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।
श्याम तुम्हारा प्यार मिला है,
और भला क्या माँगूँ,
ये प्यारा दरबार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।
और भला क्या माँगूँ,
ये प्यारा दरबार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।
मुझसे ये दरबार न छूटे,
बस ये मेरी विनती है,
दुनिया रूठे तू न रूठे,
बस ये मेरी विनती है,
स्वर्ग-सा ये संसार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।
तेरी सेवा करने का ही,
मन में भाव हमेशा हो,
तुमसे कभी भी दूर न जाऊँ,
ये ठहराव हमेशा हो,
तेरे जैसा यार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।
तेरे होते फ़िक्र नहीं है,
बेफ़िक्र मैं रहता हूँ,
बाबा को अपना सौंप दे सबकुछ,
मैं तो सबसे कहता हूँ,
मुझको तेरा दीदार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।
श्याम तुम्हारा प्यार मिला है,
और भला क्या माँगूँ,
ये प्यारा दरबार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।
श्याम तुम्हारा प्यार मिला हे - Sanjay Mittal | New shyam bhajan | Khatu Shyam Bhajan
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

