श्याम तुम्हारा प्यार मिला है और भला क्या मांगू

श्याम तुम्हारा प्यार मिला है और भला क्या मांगू

 
श्याम तुम्हारा प्यार मिला है और भला क्या मांगू

श्याम तुम्हारा प्यार मिला है,
और भला क्या माँगूँ,
ये प्यारा दरबार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।

मुझसे ये दरबार न छूटे,
बस ये मेरी विनती है,
दुनिया रूठे तू न रूठे,
बस ये मेरी विनती है,
स्वर्ग-सा ये संसार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।

तेरी सेवा करने का ही,
मन में भाव हमेशा हो,
तुमसे कभी भी दूर न जाऊँ,
ये ठहराव हमेशा हो,
तेरे जैसा यार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।

तेरे होते फ़िक्र नहीं है,
बेफ़िक्र मैं रहता हूँ,
बाबा को अपना सौंप दे सबकुछ,
मैं तो सबसे कहता हूँ,
मुझको तेरा दीदार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।

श्याम तुम्हारा प्यार मिला है,
और भला क्या माँगूँ,
ये प्यारा दरबार मिला है,
और भला क्या माँगूँ।।



श्याम तुम्हारा प्यार मिला हे - Sanjay Mittal | New shyam bhajan | Khatu Shyam Bhajan

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer: Sanjay Mittal
Music: Live
Label: Sanjay Mittal official 
Video : MKG PRODUCTIONS | 8287119373 ( Media partner )
Special Thanks: Shri Shyam Premi
 
प्रभु का प्यार और उनका पवित्र दरबार भक्त के लिए सबसे अनमोल धन है, जो जीवन को सार्थक और आनंदमय बनाता है। यह भाव दर्शाता है कि भक्त के लिए प्रभु की कृपा और उनके सान्निध्य से बढ़कर कोई सुख नहीं। प्रभु का प्रेम और उनका दरबार भक्त को वह शांति और पूर्णता प्रदान करता है, जो सांसारिक वैभव से परे है। भक्त की यह विनम्र प्रार्थना कि वह कभी प्रभु के दर से दूर न हो और उनकी कृपा हमेशा बनी रहे, यह दर्शाती है कि वह अपने जीवन को पूर्णतः प्रभु के चरणों में समर्पित करना चाहता है। यह भक्ति भक्त को यह विश्वास दिलाती है कि प्रभु का साथ होने पर दुनिया की कोई भी शक्ति उसे विचलित नहीं कर सकती, और उसका जीवन स्वर्ग के समान सुखमय हो जाता है।
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post