बचाले मेरे लोगों को लिरिक्स
बचाले मेरे लोगों को
बचाले मेरे लोगों को,बचाले मेरे लोगों को ,
बचाले मेरे शहर को,
येशु तेरी दया से,
बुरी आदत से,
बुरे विचारों से,
श्रापों से और पापों से,
बचाले मेरे लोगों को।
तू भेज यहां बेदारी खुदा,
मेरे लोगों को मेरे लोगों को,
तू भेज यहां बेदारी खुदा,
मेरे शहर में मेरे शहर में,
बचाले मेरे लोगों को।
तू भेज यहां तेरा आत्मा खुदा,
मेरे लोगों में मेरे लोगों में,
तू भेज यहां तेरा आत्मा खुदा,
मेरे शहर में मेरे शहर में,
बचाले मेरे लोगों को।
तू भेज यहां तेरा वचन खुदा,
मेरे लोगों में मेरे लोगों में,
तू भेज यहां तेरा वचन खुदा,
मेरे शहर में मेरे शहर में,
बचाले मेरे लोगों को।
Bachale Mere Logo Ko, बचाले मेरे लोंगो को, Christian song