बजाये राम नाम की ताली

बजाये राम नाम की ताली

जय जय जय जय श्री राम,
जय जय जय जय श्री राम।

चारों युगों के तुम प्रतापी,
बजरंगी बलशाली,
बजाये राम नाम की ताली।

सतयुग में तुम रूद्र कहाये,
त्रेता में हनुमत बन आये,
द्वापर युग में हरि मिलन की,
तुमने आस लगा ली,
बजाये राम नाम की ताली।

अजर अमर प्रभु गुण के सागर,
भरदो मेरी खाली गागर,
पवन पुत्र अंजनी के लाला,
करे भगत रखवाली,
बजाये राम नाम की ताली।

कलयुग में है वास तुम्हारा,
मेहंदीपुर है सच्चा द्वारा,
जो कोई सच्चे मन से आता,
भरते झोली खाली,
बजाये राम नाम की ताली।
 

बजाये राम नाम की ताली | Bajaye Ram Naam Ki Taali | Sunil Sargam | चारों युगों के तुम प्रतापी बजरंगी
Next Post Previous Post