रहता बाबा हरदम मेरे साथ है भजन

रहता बाबा हरदम मेरे साथ है भजन

रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है,
क्या बात है, दिन~रात है,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।

~~
इन आंखों की आरज़ू,
हर पल देखूं श्याम को,
दिल में हो ऐसी लगन,
मैं ना भूलूं श्याम को,
मेरी खुशी है सांवरा,
ये ज़िंदगी है सांवरा,
क्या बात है, दिन~रात है,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।

~~
बिन मांगे ही सांवरे,
मैंने सब कुछ पाया है,
चलता मेरे साथ तू,
बनकर मेरा साया है,
मैंने तेरा नाम लिया,
तूने मुझे थाम लिया,
क्या बात है, दिन~रात है,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।

~~
कैसे भूलूं सांवरे,
बीते दिन सब याद हैं,
फिर से ना लौटे वो दिन,
इतनी सी फरियाद है,
सोनी प्रभु नादान है,
तुमसे मिली पहचान है,
क्या बात है, दिन~रात है,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।

~~
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है,
क्या बात है, दिन~रात है,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।


जब साथ है सांवरा | Jab Saath Hain Sanwra | Baba Khatu shyam Bhajan | Chanchal Bhati | full HD Video

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post