बंसी बाजेगी राधा नाचेगी
बंसी बाजेगी राधा नाचेगी
बंसी बाजेगी राधा नाचेगी,बंसी बाजेगी राधा नाचेगी,
चाहे जग रूठे तो रूठ जाए।
तेरी बंसी बड़ी जादूगारी,
जुलम मेरे साथ करे,
सारी रात जगाये,
बैरन मेरी नींद चुराए,
मै तो नाचूंगी,
चाहे घर छूटे तो छूट जाए,
बंसी बाजेगी राधा नाचेगी।
राधे रानी हुई रे दीवानी,
बृज के साँवरिया,
मन ही मन चाहे लेकिन,
तुझको बोल ना पाए,
मैं तो चाहूंगी,
मैं तो चाहूंगी,
चाहे नव टूटे तो टूट जाए,
बंसी बाजेगी राधा नाचेगी।
हर्ष बोले मुरलिया से कहना,
बचा कोई आज तलक,
भक्तों के यह होश उड़ाए,
सारी रात नचाए,
सेवक नाचेंगे,
के छम छम नाचेंगे,
चाहे छत टूटे तो टूट जाए,
बंसी बाजेगी राधा नाचेगी।
बंसी बाजेगी राधा नाचेगी,
बंसी बाजेगी राधा नाचेगी,
चाहे जग रूठे तो रूठ जाए।
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.