भर दो झोली मेरी शेरोवाली


Latest Bhajan Lyrics

भर दो झोली मेरी शेरोवाली

भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मैं ना जाऊंगी खाली,
भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मैं ना जाऊंगी खाली,

तुम्हारी भक्ति से,
जमाना क्या नही पाता,
कोई भी दर से खाली,
मांगने वाला नही जाता,
भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मैं ना जाऊंगी खाली।

तुम ज़माने के मुख़्तार हो मैया जी,
भक्तों की मददगार हो मैया जी,
सबकी सुनती हो अपने हो या गैर हो,
तुम गरीबो की दाता हो मैया जी,
भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मैं ना जाऊंगी खाली।

हम है रंजो मुसीबत के मारे हुए,
सबसे मुश्किल में है हारे हुए,
शेरावाली जरा हमको भी भीख दो,
दरपे आए है झोली पसारे हुए,
भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मैं ना जाऊंगी खाली।
 


भर दो झोली मेरी - माँ को मनाने वाला पहला भजन - Bhar Do Jholi Meri SheraWali /Jagran - इशरत जहाँ
Next Post Previous Post