भोले दी बारात चली गज वज के

भोले दी बारात चली गज वज के

भोले दी बारात चली गज वज के,
भोले दी बरात चली गज वज के,
सारेयां ने भंग पीती रज रज के,
हो सारीया ने सारीया ने,
सारेयां ने भगत प्यारिया ने,
भोले दी बारात चली।

ब्रह्मा विष्णु ख़ुशी मनांदे,
देवी देवते जयकारे लांदे,
बन के बाराती आये सज धज के,
सारेयां ने भंग पीती रज रज के
भोले दी बरात चली गज वज के।

भोले वखरा रूप बनाया,
गौर मैया ने ब्याह रचाया,
देखने नूं आये सारे भज भज के,
सारेयां ने भंग पीती रज रज के,
भोले दी बरात चली गज वज के।
 

भोले बाबा का बहुत सुंदर धमाकेदार नाचने वाला भजन

Next Post Previous Post