दे भरोसा दे भरोसा
दे भरोसा दे भरोसा
आ हर एक जन जो,मन मलीन प्रभु कृपालु है,
आ हर एक जन जो,
मन मलीन प्रभु कृपालु है,
आ हर एक जन जो,
मन मलीन प्रभु कृपालु है,
आ हर एक जन जो,
मन मलीन प्रभु कृपालु है,
हो उसके वचन के अधीन,
वह कुशल देता है।
प्रभु ने दिया अपना,
प्राण वर बहुत देने को,
तू उसके रक्त में कर स्नान,
और उससे निर्मल हो।
दे भरोसा दे भरोसा,
दे भरोसा अब,
वह बचाएगा वह बचाएगा,
वह बचाएगा अब।
प्रभु के द्वारा मिलेगा,
चैन पूरा और सन्तोष,
विश्वास त देर न करके ला,
तू तू होवेगा निर्दोष।
मिल जा तू उसकी सेना से,
और उसका गीत भी गा,
घर तेरा होगा स्वर्गीय,
जो सुख है सदा का।
आ हर एक जन जो मन मलीन प्रभु कृपालु है। Hindi Gospel song Hindi Religious Song Christian church songs