तेरी स्तुति मैं करू आराधना करू लिरिक्स Teri Stuti Main Karu Lyrics
तेरी स्तुति मैं करू आराधना करू लिरिक्स Teri Stuti Main Karu Lyrics
तेरी स्तुति मैं करू,आराधना करू,
दिल से दिल से,
मेरी साँसों तेरा नाम रहे,
ऐ प्रभु तू ही तू।
जहाँ मेरी नज़र जाए,
वहा तेरी स्तुति हो,
सारी दुनिया का,
रखवाला तू,
है येशू तू ही तू,
तेरी स्तुति।
खुशी और गम में,
साथ हो तेरा,
प्रारंभ और अंत में,
नाम हो तेरा,
मेरे जीवन का सहारा तू,
ऐ प्रभु तू ही तू।
तेरी स्तुति मैंं करू,
आराधना करू,
दिल से दिल से,
मेरी साँसों तेरा नाम रहे,
ऐ प्रभु तू ही तू।