धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा

धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा,
हे यीशु मेरे खुदा,
उपकार तेरे है बेशुमार,
कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद।

योग्यता से बढ़ के दिया,
है अपनी दया से तूने मुझे,
मांगने से ज्यादा मिला मुझे,
आभारी हूं प्रभु मैं,
धन्यवाद के साथ,
स्तुति गाऊंगा।

तू है सच्चा जिंदा खुदा,
तुझ पर ही भरोसा मेरा,
सेवा पूरी करके पाऊं इनाम,
प्रभु ऐसा दो वरदान।

धन्यवाद के साथ,
स्तुति गाऊंगा,
हे यीशु मेरे खुदा,
उपकार तेरे है बेशुमार,
कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद,
कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद।



Dhanyawad Ke Saath | Shirin George | Wilson George | Daniel George | Revival Music (Official Video)

Next Post Previous Post