ओ मैया पास मेरे रहना दूर जाना नहीं भजन

ओ मैया पास मेरे रहना दूर जाना नहीं भजन

मुखड़ा:

ओ मैया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं,
सर पे तेरा हाथ हो,
दिल के अरमां यही,
ओ मैया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं।।
अंतरा 1:

भक्ति ना जानूं, जानूं ना पूजा,
बस इतना जानूं, माँ बिन कोई ना दूजा,
ओ मैया ढीली ना पड़े,
तेरी ममता की डोर,
सर पे तेरा हाथ हो,
दिल के अरमां यही,
ओ मैया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं।।
अंतरा 2:

तेरी ही आस है, तेरा ही सहारा,
सुन ले पुकार माँ, ना कोई दूजा सहारा,
जो चाहे तू दे दे,
नहीं मुझमें कोई ज़ोर,
सर पे तेरा हाथ हो,
दिल के अरमां यही,
ओ मैया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं।।
अंतरा 3:

कश्ती हमारी, तेरे ही हवाले,
मैया किनारे, तू ही लगा दे,
तेरी रहमत से ही,
हर मुश्किल होगी दूर,
सर पे तेरा हाथ हो,
दिल के अरमां यही,
ओ मैया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं।।



2019 नवरात्रो का माता का बहुत प्यारा भजन - सर पर तेरा हाथ हो | Mata Ka Bhajan | Poonam Dhanuka More
Next Post Previous Post