हमको तेरा द्वारा सबको लगे प्यारा

Latest Bhajan Lyrics

हमको तेरा द्वारा सबको लगे प्यारा

हमको तेरा द्वारा,
सबको लगे प्यारा,
सागर को प्यारे है मोती,
दीपक को प्यारी है,
उसकी ज्योति,
राधा को घनश्याम प्यारे,
हनुमान को राम जी प्यारे,
हमको तेरा द्वारा हारां वालेया,
सबको लगे प्यारा मेहरावालेया।

पर्वतों को बर्फों के नजारे,
हमको दाता चरण तुम्हारे,
दिल में छाए अजब नज़ारा,
जब मिल जाए दर्श तुम्हारा,
सुंदर रूप है प्यारा हारां वालेया,
सबको लगे प्यारा मेहरावालेया।

मुरली को उसकी तान प्यारी,
हमको प्रभु जी मुस्कान तुम्हारी,
फूल को खुशबू उसकी प्यारी,
हमको प्रभु जी छवि तुम्हारी,
पूजे तुम्हें जग सारा हारां वालेया,
सबको लगे प्यारा मेहरावालेया।

मेहंदी को प्यारी उसकी रंगत,
आपको प्यारी आपकी संगत,
गाऊं मैं तेरी महिमा प्यारी,
दास को मिल जाए शरण तुम्हारी,
और तेरा जयकारा हारां वालेया,
सबको लगे प्यारा मेहरावालेया।
 



हमको तेरा द्वारा सबको लगे प्यारा
Next Post Previous Post