हे मेरे मन येशु को धन्य कहे

हे मेरे मन येशु को धन्य कहे

हे मेरे मन,
येशु को धन्य कहे,
हे मेरे मन,
येशु को धन्य कहे,
उसके पवित्र नाम को,
कहे धान्य।

उसके किसी उपकार को,
ना भुलाना,
वही तो तेरे सब अधर्म को,
क्षमा करता,
और तेरे सब रोग को,
चंगा करता,
तेरे प्राण को,
नाश होने से बचाता है,
हे मेरे मन,
येशु को धन्य कहे।

करुणा और दया का,
मुकुट बांधा,
लालसु को उत्तम पदार्थों से,
तृप्त करता,
जवानी उकाब की,
नई नई हो जाती,
इसलिए मेरे मन कहे,
येशु को धन्य,
हे मेरे मन,
येशु को धन्य कहे।



HEY MERE MANN | NEW HINDI CHRISTIAN SONG 2023 | MARIA KOLADY | JESUDAS SOLOMON | D-MUSICS | D-MOVIES

Next Post Previous Post