नवरात्रों की है शुभ घड़ी आई

नवरात्रों की है शुभ घड़ी आई

 नवरात्रों की है,
शुभ घड़ी आई,
घर-घर देखो, माँ की,
ज्योत जगमगाई,
नवरात्रों की है,
शुभ घड़ी आई।।

लाल-लाल चुनरी,
लाल-लाल चोला,
मैया का रूप देखो,
कितना है भोला,
घूंघट में मेरी मैया,
कैसी मुस्काई,
नवरात्रों की है,
शुभ घड़ी आई।।

भवन सजाया मैंने,
आसन लगाया,
श्रद्धा से मैंने,
माँ को बुलाया,
दरस दिखाने,
मेरी मैया आई,
नवरात्रों की है,
शुभ घड़ी आई।।

जो भी तेरा,
नाम पुकारे,
भरती झोली,
भरती भंडारे,
‘लाडली’ की बारी,
मैया, देर क्यों लगाई,
नवरात्रों की है,
शुभ घड़ी आई।।

नवरात्रों की है,
शुभ घड़ी आई,
घर-घर देखो, माँ की,
ज्योत जगमगाई,
नवरात्रों की है,
शुभ घड़ी आई।।


नवरात्रो की शुभ घड़ी , माँ ,जय माता दी , Mata Bhajan , Maa #lyrics Video

Pooja Bhakti
SONG : NAVRATRO KI SHUBH GHADI (OLD) MATA
Singer - TANYA BHARDWAJ
Lyrics - TANYA BHARDWA

Next Post Previous Post