जैसे माता संभालती है
जैसे माता संभालती है
जैसे माता संभालती है,वैसे यीशु संभालेगा,
हालेलुया।
सिने से लगायेगा,
चिंता सब हटायेगा,
जैसे माता संभालती है,
वैसे यीशु संभालेगा,
हालेलुया।
हाथ धर के ले जायेगा,
चट्टान पर चढाएगा,
जैसे माता संभालती है,
वैसे यीशु संभालेगा,
हालेलुया।
मेरे कारण वो घायल हुआ,
मेरे पापों को उठा लिया,
जैसे माता संभालती है,
वैसे यीशु संभालेगा,
हालेलुया।
कभी भी ना छोडे़गा,
कभी भी ना त्यागेगा,
जैसे माता संभालती है,
वैसे यीशु संभालेगा,
हालेलुया।
जैसे माता सम्भालती है वसे यीशु सँभालेगा । JAISE MATA SAMBHALTI HAI VASE YUSHU SMBHALEGA | NEW SONG