सर पे ताज लेके
सर पे ताज लेके
सर पे ताज लेके,मेरा पाप लिया,
मुझको बचाने के खातिर,
खुद को कुर्बान किया,
तू है वो प्रभु।
ठुकरा गया मारा गया,
क्रूस पे चढ़ा गया,
कोड़े खाए ज़ख्म सहे,
लहू का धार बहा,
जब मैं पापी ही था,
तूने बहाया लहू,
तू है वो प्रभु।
कुछ ना कहा,
चुप तू रहा,
चुपके से सब तू सहा,
प्यासा हुआ,
त्याग हुआ,
फिर भी तू टीका रहा।
मुझको मुक्ति देने,
तू कुर्बान हुआ येशु,
तू है वो प्रभु।
SAR PE TAJ | Hindi Christian Song | Sourabh Raj | Natasha | Silbreet | Pranav | Manas R Nag | Anant