जन्मा मेरा मुक्तीदाता

जन्मा मेरा मुक्तीदाता

जन्मा मेरा मुक्तीदाता,
जन्मा मेरा मुक्तीदाता।

दूर हुआ अंधीयारा,
धरती अंबर संग संग गाते,
फैला जग उजियारा,
हर्षित सब है पाकर दर्शन।

गद गद हुए है अंतर मन,
मुस्कानों के इन अधरोपर,
सजे हुए है सभी सपन,
झुकी लताये नमन कर रही,
खिला ह्रदय का द्वारा,
जन्मा मेरा,
कली कली है खिली हुई।

और भवरे भी मुस्काते है,
नंन्हे पंछि चेहेक चेहेक,
उडने बैने फैलाते है,
भाग गडरीये गौशाला जाते,
उमड पडा जग सारा,
जन्मा मेरा,
स्वर्ग दूत सब झूम उठे है।

परियां भी मुस्काती है,
चलें हवा भी झूम झूम के,
लेहरें भी इठलाती है,
मां मरियम भी,
समझ ना पाए,
ऐसा प्यारा नजारा,
जन्मा मेरा,
स्वर्ग दूत सब झूम उठे है।

जन्मा मेरा मुक्तीदाता,
जन्मा मेरा मुक्तीदाता।



Janma Mera Muktidata l Old Hindi Christmas Song by Ravindra
Next Post Previous Post