जिन्दा है प्रभु हमारा
जिन्दा है प्रभु हमारा,
जीवन देता है,
शांति देता है,
वही हमारा राजा है,
हम सब उसके सेवक है।
भजो हर दम यीशु नाम,
शैतान को कर दो नाकाम,
उस पर डालो बोझ तमाम,
जीवन होगा तब आसान,
चिंता हमारी वो करता है,
सारे दुखों को हरता है।
हर पल रहता यीशु साथ,
क्या है फिर चिंता की बात,
कितनी भी हो काली रात,
यीशु दिखलायेगा राह,
वो ही सच्चा चरवाहा है,
तृप्त हमें वो करता है।
यीशु है इतना बलवान,
कोई नही है उसके समान,
शैतान के सब चालों का,
किया है उसने काम तमाम,
यीशु मुक्तिदाता है,
पाप क्षमा सब करता है।
New masihi geet जिन्दा है प्रभु हमारा, जीवन देता है शांति देता है। please चैनल को subscribe करें।