जिसको रब ने जोड़ा है


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

जिसको रब ने जोड़ा है

उनको लोग जुदा ना करे,
खुदा ने इनको मिलाया है,
उसकी बरकत इन पर है,
शादी पाक रिश्ता है,
जलाल रब का दिखता है।

एदन में बनाया आदम को,
आदम से बनाया हवा को,
कहा तुम और दो नहीं,
एक मन और एक तन हो,
सुख हो और दुख हो,
कोई ना करे जुदा तुम्हें,
शादी पाक रिश्ता है,
जलाल रब का दिखता है,
जिसको रब ने जोड़ा है,
उनको लोग जुदा ना करे।

मोहब्बत में को पाक हो,
जिसमें रब ही दिखता हो,
बे ऐब ऐसा ये रिश्ता हो,
बेदाग और पाक ये जोड़ी हो,
शांति और बरकत के,
वारिस दे खुदा तुम्हें,
शादी पाक रिश्ता है,
जलाल रब का दिखता है,
जिसको रब ने जोड़ा है,
उनको लोग जुदा ना करे।



Jisko Rab Ne Joda hei: CHRISTIAN WEDDING SONG; AMIT PANI and MARK SUDHIR
Next Post Previous Post