एक सिर्फ एक तू है, सर्वशक्तिमान, सांसो को चलाएं तू ही, तू ही देता ज्ञान, तेरा ही सुमिरन किया है, जीवन तुमने दिया है, संभालोगे तुम,
जीवन तुमने दिया है, संभालोगे तुम, आशा हमें है विश्वास है, हर मुश्किल से विधाता, निकलोगे तुम, जीवन तुमने दिया है, संभालोगे तुम।
हर पल अगर तुम्हारा साथ है, फिर हमको डरने की क्या बात है, कठिनाइयों से ना हारेंगे हम,
New Bhajan 2023
तुमको हमेशा पुकारेंगे हम, अपने गले से लगा लोगे तुम।
छाया कहीं तो कहीं धूप है, है नाम कितने कई रूप हैं, हर साये में तुम हो समाए हुए, हम सब हैं तुम्हारे बनाए हुए, हमको भी शरण में बिठा लोगे तुम।
एक सिर्फ एक तू है, सर्वशक्तिमान,
सांसो को चलाएं तू ही, तू ही देता ज्ञान, तेरा ही सुमिरन किया है, जीवन तुमने दिया है, संभालोगे तुम, जीवन तुमने दिया है, संभालोगे तुम, आशा हमें है विश्वास है, हर मुश्किल से विधाता, निकलोगे तुम, जीवन तुमने दिया है, संभालोगे तुम।
Jeevan Tumne Diya Hai Sambhaloge Tum | Anjali Nair, Akash Bhatija | Priya Saraiya | Krishna Bhajan