कहा से आये श्याम और कहा से आये शंकर


Latest Bhajan Lyrics

कहा से आये श्याम और कहा से आये शंकर

कहा से आये श्याम और,
कहा से आये शंकर,
कहा से आये रे,
माता अंजनी के लाला,
मथुरा से आये श्याम,
काशी से आये शंकर,
मेहंदीपुर से आये,
माँता अंजनी के लाला।

क्या खाए श्याम और,
क्या खाए शंकर,
अरे क्या खाए रे,
माता अंजनी के लाला,
माखन खाए श्याम और,
भांग खाए शंकर,
और लड्डू खाए रे,
माता अंजनी के लाला।

क्या करते है श्याम और,
क्या करते है शंकर,
और क्या करते है ये,
माता अंजनी के लाला,
कष्ट मिटाए श्याम और,
पीड़ा हटाये शंकर,
संकट को दूर भगाए,
माता अंजनी के लाला।
 



कहाँ से आये श्याम कहाँ से आये शंकर कहाँ से आये रे माता अंजनी के लाला | गायिका रेखा गर्ग (BHAJAN)

Next Post Previous Post