कमली वाले की महफ़िल सजी है

कमली वाले की महफ़िल सजी है

 उनकी रहमत का झूमर सजा है,
कमली वाले की महफ़िल सजी है।।

तेरे दर से ना जाऊँगा खाली,
बातें यही पे आके रुकी हैं,
कमली वाले की महफ़िल सजी है।।

तुझे अपना समझ के मैं आया,
आके देखो तो दुनिया पड़ी है,
उनकी रहमत का झूमर लगा है,
हो, दीवानों की महफ़िल सजी है,
कमली वाले की महफ़िल सजी है।।

नहीं चाहिए ये दुनिया के उजाले,
तेरी सूरत जो दिल में बसी है,
कमली वाले की महफ़िल सजी है।।

ले जाओ जिसका जी चाहे,
हरी नाम की बोली लगी है,
उनकी रहमत का झूमर लगा है,
कमली वाले की महफ़िल सजी है।।


कमली वाले की महफ़िल सजी है bhajan by parvesh dass ji
Next Post Previous Post