करले तू शिव की भक्ति, तेरे कौन काम आयेगा, ना दुनिया साथ जायेगी, ना फोन काम आयेगा।
तेरा पूरा शरीर, रो रो के मर जायेगा, तू दिल की बात, किसी से ना कह पायेगा, धन दौलत माया शौहरत,
से चाहकर भी तू, खुद अपने आप को, महसूस ना कर पायेगा, ना एफ डी काम आयेगी, ना लोन काम आयेगा, ना दुनिया साथ जायेगी, ना फोन काम आयेगा।
यही सच्चाई है, जीवन के आखरी पल की,
New Bhajan 2023
तुझे याद आयेगी, घड़ियां तेरे बीते कल की, चाह कर साथ, ना दे पायेगा तेरा कोई, शिव की भक्ति ही, काम आएगी बीते पल की, भक्ति के मीठे पल का, तुझे मौन याद आयेगा, ना दुनिया साथ जायेगी, ना फोन काम आयेगा।
अभी भी वक्त है शिव को, बसा ले तू मन में, कोई भी कुछ ना पा सका, है इस जीवन में, महा ज्ञानी महादानी, तू है भोले शंकर, मांग कर भीख में भक्ति को, भर लू दामन मैं, जो तू साथ देगा, और कौन दे पायेगा, ना दुनिया साथ जायेगी, ना फोन काम आयेगा।
करले तू शिव की भक्ति || ना फोन काम आएगा || Karle Tu Shiv Ki Bhakti || Kishan Bhagat || Shiv Bhajan