करती हूं तेरा सजदा

करती हूं तेरा सजदा

तुम्हीं हो मेरा ऐ खुदा,
इबादत तेरी हो सदा,
तुम्ही मेरे ऐ खुदा,
जान दे के सुली पर,
जीवन दिया है,
मेरा दर्द लेके,
तुने चैन दिया है,
इसलिए करती हूं,
तेरा शुक्रिया।

गलियों में फिरती थी,
मैं दरबदर,
शहरों के भीड़ से,
मैं थी बेखबर,
ढुंढती थी दिल से,
मैं जो अनोखा प्यार,
तरसती थी पाने जिसको,
मैं तो हर बार,
जान दे के येशु किया प्यार।

चाहत यही है येशु को चाहु,
येशु के राहों पे चलती रहूं,
पा लिया है मैंने अब तो,
येशु का प्यार,
किया है लहु से मुझको,
पापों से उध्दार,
कृस पे जताया,
येशु मुझसे प्यार।

करती हूं तेरा सजदा,
तुम्हीं हो मेरा ऐ खुदा,
इबादत तेरी हो सदा,
तुम्ही मेरे ऐ खुदा।



Tera Sajda | Official Full Song | New Hindi Christian Song 2023 | Amrita Nayak | Mahesh Pani | ICM

Next Post Previous Post