खाटू की सरकार, ओ लखदातार, ओ मेरे बाबा जी कर दो बेड़ा पार, के अब तो हमारा भी।
लीले घोड़े वाले बाबा, जिसने तेरा नाम लिया,
जिसको ठुकराया दुनिया ने, तूने उसको थाम लिया, मान के अपनी हार, खड़ा तेरे द्वार, ओ मेरे बाबा जी, कर दो बेड़ा पार, के अब तो हमारा भी।
New Bhajan 2023
तेरी मोरछड़ी का झाड़ा बाबा, जब लग जाता है, उसपे संकट लौट के बाबा, वापस फिर नहीं आता है, इतना सा उपकार करो, एक बार ओ मेरे बाबा जी, कर दो बेड़ा पार के, अब तो हमारा भी।
शीश को दान में देने वाले, कौन तेरा सा दानी है, कहे बलजीत तेरी तो बाबा, अचरज भरी कहानी है, तेरी जय जयकार करे संसार, ओ मेरे बाबा जी, कर दो बेड़ा पार के, अब तो हमारा भी।
खाटू की सरकार ओ लखदातार | Khatu Shyam Bhajan | Om Kashyap | कर दो बेडा पार ओ मेरे बाबा जी | Full HD