खुदावंद अपने लोगों में आया है
खुदावंद अपने लोगों में आया है,
पाक रूह का पहेरा हरसू छाया है,
वो आया है येशु आया है।
दुश्मन सारे भागेंगे,
हालेलुया,
बंदन सारे टूटेंगे,
हालेलुया,
क्योंकि उसने,
तख़्त अपना,
यहाँ पे लगाया है,
येशु आया है,
खुदावंद अपने,
लोगों में आया है।
सूली पे वो मु है,
हालेलुया,
वो प्यार का रास्ता है,
हालेलुया,
जान भी दी कलवारी पे,
खून भी बहाया है,
येशु आया है,
खुदावंद अपने,
लोगों में आया है।
अब्दी जीवन देने को,
हालेलुया,
सच्ची ख़ुशी देने को,
हालेलुया,
उसने सारे इंसानों को,
अपने पास बुलाया है,
येशु आया है।
खुदावंद अपने,
लोगों में आया है,
पाक रूह का पहेरा,
हरसू छाया है,
वो आया है येशु आया है,
खुदावंद अपने,
लोगों में आया है।
खुदावंद अपने लोगों में आया है || Worship song || ANM Worship Songs
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics