हे रे कन्हैया किसको कहेगा तू मैया, हे रे कन्हैया किसको कहेगा तू मैया, एक ने तुझको जन्म दिया, रे एक ने तुझको पाला, कन्हैया किसको कहेगा तू मैया।
मणि मनतये और देवी, देव पूजे पीर सही देवकी ने, दूध में नहलाने का, भगवान में खेलने का, सुख पाया यशोदा जी ने, एक ने तुझको जन्म दिया, एक ने जीवन संभला, कन्हैया किसको कहेगा तू मैया, एक ने तुझको जन्म दिया, रे एक ने तुझको पाला।
मरने के डर से, भेज दिया धार से, देवकी ने रे गोकुल में, बिना दिए जन्म, यशोदा बानी माता, तुझको छुपाया आँचल में, जन्म दिया हो चाहे पला हो, किसी ने भेद ये ममता न जानी, कोई भी हो जिसे दिया, हो प्यार मन का मन, मैन उसकी को माने, एक ने तुझको दी है ये आंखें, एक ने दिया उजाला, कन्हैया किसको कहेगा तू मैया, एक ने तुझको जन्म दिया, रे एक ने तुझको पाला।
He Re Kanhaiya - Hindi Devotional Song | Kishore Kumar | Sharmila Tagore | Chhoti Bahu