खुशी मनाओ गाओ रे
खुशी मनाओ गाओ रे
ओ हो खुशी मनाओ,गाओ रे क्रिसमस आया है,
आ हा सबको बताओ,
आज मसीहा आया है,
स्वर्ग और धरती का,
सुंदर यह मिलन,
मुक्ति दिलाने आया,
ईश्वर का नंदन।
हैप्पी क्रिसमस,
हैप्पी क्रिसमस,
हैप्पी हैप्पी क्रिसमस,
हैप्पी क्रिसमस,
बड़ा दिन मुबारक हो,
मुबारक हो सबको।
ठंडी ठंडी हवा चली,
फिर गर्मी कैसी रे,
आधी रात को आज,
सूरज उग आया रे,
चरनी में आया ये,
सोना कहां से रे,
राजाओं के राजा को,
उपहार मिला है रे,
हैप्पी क्रिसमस।
पहले यह खुश खबरी,
किसको सुनाया रे,
पैगाम सुनाया गया,
चरवाहों को रे,
स्वर्ग की सेना कैसे,
स्तुति गीत गाये रे,
खुदा की महिमा एवं,
मानव को शांति,
ओ हो खुशी मनाओ।
Super Hit CHRISTMAS SONG