मां दिवाना जग है तेरा


Latest Bhajan Lyrics

मां दिवाना जग है तेरा

मुसीबतों में जो आहें,
कभी निकलती है,
गिला नही के मुखालिफ,
हवाए चलती है,
माँ के कदमो में जब भी,
सर को रखा है,
दुआओं से माँ की,
हजारो बलाए टलती है।

प्यार वफ़ा की सूरत है,
तू ममता की माँ मूरत है,
जिसने जो माँगा वो दिया है,
दामन तूने सबका भरा है,
मेरा भी भर जाना माँ,
दिवाना दिवाना,
दिवाना दिवाना,
दिवाना जग है तेरा,
दिवाना माँ जग है तेरा।

सब के दुखो को हरने वाली,
शेरावाली है महाकाली,
हे माँ तुम्हारी दुनिया दिवानी,
तुमसा नही कोई जग में सानी,
सब ने तुझको माना माँ,
दिवाना दिवाना,
दिवाना दिवाना,
दिवाना जग है तेरा,
दिवाना माँ जग है तेरा।
 



Maa Diwana Jag Hai Tera - Riza Khan & Bali Thakare - Ajaz Khan 09425738885

Next Post Previous Post