रमता जोगी बहता पानी, माँ की कहे कहानी, माँ का नाम सदा रहता है, बाकी सब कुछ फ़ानी।
माँ ही मंदिर माँ ही पूजा, माँ ही मंदिर माँ ही पुजा, माँ से बढ़ के कोई न दूजा, माँ ही मंदिर माँ ही पुजा, माँ ही मंदिर माँ ही पूजा।
माँ के पुण्य से जगत बना है, ईश्वर को भी माँ ने जना है, माँ ममता का एक कलश है, जीवन ज्योत है अमृत रस है, क्या अम्बर और क्या ये धरती, माँ की तुलना हो नहीं सकती, युग आते है युग जाते है, माँ की गाथा दोहराते है, माँ की गाथा दोहराते है, बड़े बड़े ज्ञानी कहते है, माँ का रुतबा सबसे ऊँचा, माँ ही मंदिर माँ ही पुजा, माँ से बढ़ के कोई ना दूजा, माँ ही मंदिर माँ ही पुजा,
New Bhajan 2023
माँ ही मंदिर माँ ही पूजा।
मिट्टी हो गयी माँ की काया, भटक रहा है फिर भी साया, कड़ी धुप में सोच रही है, लाल पे अपने कर दू छाया, शूल बनी है माँ की विवशता, व्याकुल है सूझे ना रस्ता, व्याकुल है सूझे ना रस्ता, सरल बहुत है कहना सुनना, कठिन बड़ा ही है माँ बनना, माँ ही मंदिर माँ ही पुजा, माँ से बढ़ के कोई न दूजा, माँ ही मंदिर माँ ही पुजा,
माँ ही मंदिर माँ ही पूजा।
जनम जनम की माँ दुखियारी, करके हर कोशिश ये हारी, भई बावरी उलझ गयी है, बच्चे का सुख ढूंढ रही है, भूख से मुन्ना तड़प रहा है, मन का धीरज टूट गया है, आँचल में है दूध की नदिया, और आँखों मे नीर भरा है, और आँखों मे नीर भरा है, सब को सहारा देने वाली, कौन बने अब तेरा सहारा, कौन बने अब तेरा सहारा, कौन बने अब तेरा सहारा, माँ ही मंदिर माँ ही पूजा, माँ ही मंदिर माँ ही पूजा, माँ से बढ़ के कोई ना दूजा, माँ ही मंदिर माँ ही पूजा।
Maa hi Mandir Maa hi Puja Maa Se Badkar Na Koi duja।।New Maa Bhakti Song||Hari Darshan Scope