मैं तेरे द्वार भोलेनाथ फिर से आई हूं
मैं तेरे द्वार भोलेनाथ फिर से आई हूं
मैं तेरे द्वार भोलेनाथ फिर से आई हूं,तेरे दरबार से ही सब कुछ मैं तो पाई हूं,
मैं तेरे द्वार भोलेनाथ फिर से आई हूं।
तेरा गुणगान पहली बार जब मैं गाई थी,
दिल में अरमान लेके धाम तेरे आई थी,
तेरी कृपा से ही भोले ले नाम कमाई हूं,
मैं तेरे द्वार भोलेनाथ फिर से आई हूं।
जब तलक जान है एहसान भुलाऊगी,
तेरे बुलावे पे दौड़ी चली आऊंगी,
तेरी चौखठ पे ही मैं सारे गम भुलाई हूं,
मैं तेरे द्वार भोलेनाथ फिर से आई हूं।
Anu Dubey मधुर काँवर VIDEO SONG - Mein Tere Dwar Bholenath - Latest Hindi Kanwar Songs