मैं तेरी हो गई

मैं तेरी हो गई

मैं तेरी हो गई,
मैं तेरा हो गया,
तू मेरा हो गया,
कैसी रहमत मिली है,
खुदा से मुझे,
तू मिली तो मुझे हर,
खुशी मिल गई,
मैंने मांगा है हर एक,
दुआ में तुझे।

जीवन की हर,
राह में हम तुम,
मिलके साथ चलेंगे,
अपने हर सुख में,
और दुख में,
साथ खुदा को लेंगे,
अपनी ये जिंदगी,
जैसी हो बंदगी,
देखता है खुदा,
आसमान से हमें,
तू मिला तो मुझे,
हर खुशी मिल गई।

तू मिली तो मुझे हर,
खुशी मिल गई,
मैंने माँगा है हर एक,
दुआ में तुझे।
 


Main Teri Ho Gayi_ Vipul & Shreya Official Music Video | Wedding Vows in a Song
Next Post Previous Post