शुभेच्छा इन दो प्रेमियों को लिरिक्स Shubhechcha In Do Premiyo Ko Lyrics


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

शुभेच्छा इन दो प्रेमियों को लिरिक्स Shubhechcha In Do Premiyo Ko Lyrics

शुभेच्छा शुभेच्छा,
इन दो प्रेमियों को,
शुभेच्छा शुभेच्छा,
इस नव दम्पति को,
जीवन इनका,
खुशहाल हो सदा,
प्रभुकी कृपा में ये,
फुलें फलें सर्वदा।

जाने कहाँ थे जन्मे पले,
विवाह में वे एक हुए,
यही तो हैं प्रभु की मनसा,
पवित्र बन्धन शादी का,
जीवन इनका,
खुशहाल हो सदा,
प्रभुकी कृपा में ये,
फुलें-फलें सर्वदा,
शुभेच्छा शुभेच्छा,
इन दो प्रेमियों को।

एक बदन अब ये हुए,
रब की इच्छा पूरी करने,
इनको जोड़ा हैं प्रभु ने,
मनुष्य इनको,
ना अलग करे,
जीवन इनका,
खुशहाल हो सदा,
प्रभुकी कृपा में ये,
फुलें-फलें सर्वदा,
शुभेच्छा शुभेच्छा,
इन दो प्रेमियों को।

सुख में भी और दुख में,
एक दूजे से वे प्रेम करें,
प्रभुका समझ के ही उपहार,
अपना ले वे हर सन्तान,
जीवन इनका,
खुशहाल हो सदा,
प्रभुकी कृपा में,
ये फुलें फलें सर्वदा,
शुभेच्छा शुभेच्छा,
इन दो प्रेमियों को।
 


New Hindi Christian Wedding Song || Kasi Lazarus || Ajay Warrier || Aishwarya R || Johnson

Next Post Previous Post