मैया के दीवानों ने दरबार सजाया है


Latest Bhajan Lyrics

मैया के दीवानों ने दरबार सजाया है

मैया के दीवानों ने,
दरबार सजाया है,
और मिलके भक्तो ने,
जयकारा लगाया है।

कोई माँ को फुल चढ़ाये,
कोई आकर दीप जलाये,
मैया के दीवानों ने,
लाल झंडा चढ़ाया है,
मैया के दीवानों ने,
दरबारा सजाया है।

कोई लाल चुनर ले आये,
कोई नौ रंग चुनरी लाये,
मैया के दीवानों ने,
अरे चोला चढ़ाया है,
मैया के दीवानों ने,
दरबारा सजाया है।

कोई माँ की आरती गाये,
कोई भजनों में खो जाये,
मैया के दीवानों ने,
जगराता कराया है,
मैया के दीवानों ने,
दरबारा सजाया है।

कंठ में मेरे आन विराजी,
देखो मैया शेरोवाली,
मैया से लगन लागी,
भजन बनाया है।

मैया के दीवानों ने,
दरबारा सजाया है,
और मिलके भक्तो ने,
जयकारा लगाया है।



मैया के दीवानो ने - MAIYA KE DEEWANO NE - SHAHNAAZ AKHTAR - 9753716278

Next Post Previous Post