हमको ये तो बता दो ओ मैया, तेरा जलवा कहां पे नहीं है, हमको ये तो बता दो ओ मैया,
तेरा जलवा कहां पे नहीं है।
लोग पिते है पी पी के गिरते, हम पीते है फिर भी ना गिरते, हम तो पीते है सत्संग का प्याला, कोई अंगूरी की मदिरा नहीं है, हमको ये तो बता दो ओ मैया,
New Bhajan 2023
तेरा जलवा कहां पे नहीं है।
लोग खाते है खा खा के सोते, हम तो खाते है फिर भी ना सोते, हम तो खाते है हल्वा और पूरी, कोई इडली या डोसा नही है, हमको ये तो बता दो ओ मैया,
तेरा जलवा कहां पे नहीं है।
आँख वालो ने तुम को देखा, कान वालो ने तुमको सुना है, तुमको देखा नही उसी ने, जिसकी आँखों पे पर्दा पड़ा है, हमको ये तो बता दो ओ मैया, तेरा जलवा कहां पे नहीं है।