मैया तेरा जलवा कहां पे नहीं है


Latest Bhajan Lyrics

मैया तेरा जलवा कहां पे नहीं है

हमको ये तो बता दो ओ मैया,
तेरा जलवा कहां पे नहीं है,
हमको ये तो बता दो ओ मैया,
तेरा जलवा कहां पे नहीं है।

लोग पिते है पी पी के गिरते,
हम पीते है फिर भी ना गिरते,
हम तो पीते है सत्संग का प्याला,
कोई अंगूरी की मदिरा नहीं है,
हमको ये तो बता दो ओ मैया,
तेरा जलवा कहां पे नहीं है।

लोग खाते है खा खा के सोते,
हम तो खाते है फिर भी ना सोते,
हम तो खाते है हल्वा और पूरी,
कोई इडली या डोसा नही है,
हमको ये तो बता दो ओ मैया,
तेरा जलवा कहां पे नहीं है।

आँख वालो ने तुम को देखा,
कान वालो ने तुमको सुना है,
तुमको देखा नही उसी ने,
जिसकी आँखों पे पर्दा पड़ा है,
हमको ये तो बता दो ओ मैया,
तेरा जलवा कहां पे नहीं है।
 


MERA TO BERAGAN HO GAI BALI UMRIYA MAI

Next Post Previous Post