मेरे श्याम मुझको चरणों से लगा ले

मेरे श्याम मुझको चरणों से लगा ले

मेरे श्याम मुझको चरणों से लगा ले,
सोया भाग जाग जाएगा,
मेरे श्याम मुझको चरणों से लगा ले,
सोया भाग जाग जाएगा।

श्याम तूने आंसुओं से,
किस्मत लिखी है,
काहे मेरी जिंदगी में,
खुशियां नहीं है,
इन आंखों में भी,
खुशियां तू छलका दे,
सोया भाग जाए जाएगा।

अंधियारा जीवन से हटता नहीं है,
तेरे बिना ये जीवन कटता नहीं है,
मेरे जीवन से अंधियारो को हटा दें,
सोया भाग जाए जाएगा।

सारी सारी रात कान्हा,
गिनती हूं तारे,
तेरे बिन कान्हा,
कैसे रतियां गुजारे,
आ के मुरली की तान सुना दे,
सोया भाग जाग जाएगा।
 



मेरे श्याम मुझको चरणों से लगा ले,सोया भाग,पूरे यूट्यूब पर नहीं है

Next Post Previous Post