मेहर तेरी बनी रहें इस दास पे
मेहर तेरी बनी रहें इस दास पे
मेहर तेरी मेहर तेरी बनी रहे,इस दास पे इस दास पे,
सतगुरु मेरे चरणों पे तेरे,
चरणों पे तेरे दिन लग जान मेरे।
भटक ना जाऊ,
मोह माया की भीड़ में,
अपना प्यार लिखो,
मेरी तकदीर में,
चारो ओर तो,
मोह माया का घेरा है,
मुझे तो एक,
सहारा गुरुवर तेरा है।
तेरे जैसा कोई,
और दयालु नही,
ऐसा मैला मन,
किसी ने धोया नहीं,
ओ बन जाये पारस,
जिसपे नजर पड़े,
क्या कहे तेरे बिन,
कितने कष्ट सहे।
नहीं चाहिए कोई राज,
जो तुझको भूल जावां,
नही पहनना मैं ताज,
के बहुता सज जावां,
जी करता तेरे दर की,
नौकर बनी रहू,
बन चरणों की धूल,
मैं चरणों में लगी रहू।
Meher Teri Bani Rahe is Das Te | मेहर तेरी बनी रहें इस दास पे | Shri Anandpur Dham | SSDN | Bhajan