मेरे दुख के दिनों में वो बड़े काम आते है
मेरे दुख के दिनों में वो,
बड़े काम आते है,
मेरे दुख के दिनों में वो,
बड़े काम आते हैं,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम आते हैं।
मेरे नैयाँ चलती है,
पतवार नहीं होती,
किसी और की अब मुझको,
दरकार नहीं होती,
मै डरती नहीं रस्ते,
सुनसान आतें हैं,
मेरे दुख के दिनों में वो,
बड़े काम आते हैं।
कोई याद करे उनको,
दुख हल्का हो जाए,
कोई भक्ति करे उनकी,
वो उनका हो जाए,
ये बिन बोले सब कुछ,
पहचान जाते हैं,
मेरे दुख के दिनों में वो,
बड़े काम आते हैं।
ये इतने बड़े होकर,
दीनो से प्यार करे,
बनवारी छोटे बड़े,
सबको स्वीकार करे,
सब भक्तो का कहना,
ये मान जाते हैं,
मेरे दुख के दिनों में,
बड़े काम आते हैं।
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.