मेरे जीवन में यीशु तेरा नाम लिरिक्स

मेरे जीवन में यीशु तेरा नाम लिरिक्स Mere Jiwan Me Yeshu

हे स्वर्गीय परमेश्वर,
हमारे जीवन से,
आपको महिमा मिले,
हमको उस के योग्य बना।

मेरे जीवन में येशू तेरा नाम,
जलाल पता रहे।
मेरा उठना बैठना और,
चलना तुझे भाता रहे।

बेमिसाल है तू,
मैं मिसाल बनू,
तू कामिल हैं,
मैं भी कमाल बनू।

दुनिया का नूवर हैं येशू,
मेरी राहें सजाता रहे,
मेरा उठना बैठना और,
चलना तुझे भाता रहे,
मेरे जीवन में येशू तेरा नाम,
जलाल पता रहे।

मेरी सोचों मैं तू,
मेरे ख्वाबो मैं तू,
मेरे सारे सवालो,
जवाबो में तू।

येशू तू मेरा चरवाहा,
मुझे जीन सिखाता रहें,
मेरा उठना बैठना और,
चलना तुझे भाता रहे,
मेरे जीवन में येशू तेरा नाम,
जलाल पता रहे।

ज़िंदगी भर तेरे गीत गाता रहूं,
तू सुनता रहे मैं सुनता रहूं,
जब गीत तेरे मैं गाऊं,
तेरा रूह मुझ मैं आता रहे,
मेरा उठना बैठना और,
चलना तुझे भाता रहे,
मेरे जीवन में येशू तेरा नाम,
जलाल पता रहे।

जब जिऊ तूझे पुकारू,
तेरा रूप मुझ में आता रहे,
मेरा उठना बैठना और,
चलना तुझे भाता रहे,
मेरे जीवन में येशू तेरा नाम,
जलाल पता रहे।


Mere Jivan Mein Yeshu Tera Naam | मेरे जीवन में यीशु तेरा नाम |christian song

Next Post Previous Post