मेरे मन में बस गयो श्यामलल्ला लिरिक्स

मेरे मन में बस गयो श्यामलल्ला लिरिक्स

चाहे जमाना अब
कोई कुछ भी कहे …..2
मैं श्याम की श्याम
मेरे भाये रे ….2

मेरे मन में बस गयो श्यामलल्ला
भाये कैसे कोई अब और भला ……4

जब से लडे श्याम
सुन्दर से नैना ….2
तब से कही बैरी
जियरा लगे न …..2

कालो जादू सो
कर गयो श्याम लल्ला…2
भाये कैसे कोई अब और भाला

मेरे मन में बस गयो श्यामलल्ला
भाये कैसे कोई अब और भला ……4

सावरी सुरतिया में
पागल कियो है ….2
मुरली निगोड़ी ने
घायल कियो रे ….2

अपने रंग में ही …2
रंग गयो श्याम लल्ला …2
भाये कैसे कोई अब और भला

मेरे मन में बस गयो श्यामलल्ला
भाये कैसे कोई अब और भला ……6
 

मेरे मन में बस गए श्याम लला भाए कैसे कोई और भला। krishna bhajan shayam lala with lyrics hindi

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post