आंसुओं से है भीगा दामन मेरा भजन

आंसुओं से है भीगा दामन मेरा भजन


आंसुओं से है भीगा दामन मेरा भजन

आँसुओं से है भीगा दामन मेरा,
ख़ुशियों के ख़ज़ाने के,
मालिक हो तुम,
थोड़ी-सी ख़ुशी हमें दे दो तुम,
प्रभु सारे ज़माने के,
मालिक हो तुम।

एक बार जो तेरे दर आए,
उस भक्त की झोली भर जाए,
साँसों की तुम्हीं से सरगम है,
जीवन के तराने के मालिक हो तुम।
आँसुओं से है भीगा दामन मेरा,
ख़ुशियों के ख़ज़ाने के,
मालिक हो तुम।

तुम अंबर हो, मैं तारा हूँ,
जैसा भी हूँ, दास तुम्हारा हूँ,
मुझे भूखा रख या रोटी दे,
मैं पंछी हूँ दाने के मालिक हो तुम।
आँसुओं से है भीगा दामन मेरा,
ख़ुशियों के ख़ज़ाने के,
मालिक हो तुम,
थोड़ी-सी ख़ुशी हमें दे दो तुम,
प्रभु सारे ज़माने के,
मालिक हो तुम।



Bhajan I Pujya Prembhushanji Maharaj I AAnsuo se hai bhiga daman mera

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post