मेरे प्यारे श्याम ने मुझे हंसना सिखा दिया
मेरे प्यारे श्याम ने मुझे हंसना सिखा दिया
मेरे प्यारे श्याम ने,मुझे हंसना सिखा दिया,
कैसे बताऊं श्याम ने,
क्या क्या नहीं किया,
अपने गले लगा के मुझे,
हसना सीख़ा दिया,
कैसे बताऊं श्याम ने,
क्या क्या नहीं किया।
खाता रहा था ठोकरें,
दर दर की मैं सदा,
मंजिल का मेरे श्याम ने,
रस्ता दिखा दिया,
कैसे बताऊं श्याम ने,
क्या क्या नहीं किया।
गिरता रहा हूँ मैं सदा,
उठने की चाह में,
बाँहें पकड़ के श्याम ने,
चलना सिखा दिया,
कैसे बताऊं श्याम ने,
क्या क्या नहीं किया।
तड़पा हूँ जिसके वास्ते,
रातों को मैं सदा,
सपना मुझें वो श्याम ने,
दिन में दिखा दिया,
कैसे बताऊं श्याम ने,
क्या क्या नहीं किया।
कितने ही रंग भर दिए,
जीवन में आपने,
फूलों से तुमने भक्तों का,
मधुबन सजा दिया,
मेरे प्यारे श्याम ने मुझे,
हंसना सिखा दिया,
कैसे बताऊं श्याम ने,
क्या क्या नहीं किया।
भक्तों के लिए श्याम बाबा ने क्या क्या किया सुनते हैं इस प्यारे से भजन में withlyrics