मुझ पर है तेरी मेहरबानियाँ लिरिक्स Mujh Par Hai Teri Meharbaniya Lyrics
मुझ पर है तेरी मेहरबानियाँ लिरिक्स Mujh Par Hai Teri Meharbaniya Lyrics
शुक्रिया शुक्रिया,मुझ पर है तेरी मेहरबानियाँ,
मुझ पर है तेरी मेहरबानियाँ,
दिल से मैं कहूँ शुक्रिया,
अब तक हैं मुझे पाला,
येशु तू मेरा रखवाला,
दिल से मैं कहूँ शुक्रिया।
हर दिनों में साथ रहता,
बनके मेरा गढ़रियां,
ठोकर लगेना कहीं भी मुझको,
दिखाता सच्चा डगरिया,
हाथ थामे हुए है चलता,
येशु तू है प्यारा प्रभु,
गिरे हुए को तूने उठाया,
येशु तूने सहारा दिया,
माफ़ कर के मेरी,
सब नादानिया,
दिल से मैं कहूँ शुक्रिया।
कमी घटी को पूरा है करता,
बनके यहोवा यिरे,
सारे रोगों को चंगा है करता,
तू यहोवा रोही रे,
दुख दर्द तूने मिटाया,
येशु तू है प्यारा प्रभु ,
सारे गम से तूने हटाया,
आनंद ही आनंद दिया,
दूर कर के मेरी सब बीमारियाँ,
दिल से मैं कहूँ शुक्रिया।
मुझ पर है तेरी मेहरबानियाँ,
दिल से मैं कहूँ शुक्रिया।