मुझे अपना बना लो श्याम


Latest Bhajan Lyrics

मुझे अपना बना लो श्याम

बेटी कह बुला लो श्याम,
मैं तेरी हूं बता दे तू,
गले फिर से लगा ले तू,
मुझे अपना बना लो श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम।

तेरे दर्शन को सांवरिया,
मेरी पलके तरसती है,
तेरी यादो के आँगन में,
कितना ये बरसती है,
आकर प्यास बुझा देना,
गोदी में सुला लेना,
मैं तेरी हूं बता दे तू,
गले फिर से लगा ले तू,
ओ श्याम मेरे श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम।

मेरे मन के मंदिर में,
बसी तेरी ही मूरत है,
दुनिया के नजारो से,
वो लगती खूबसूरत है,
तेरी सेवा मेरा जीवन,
तेरी पूजा मेरा अर्पण,
मैं तेरी हूं बता दे तू,
गले फिर से लगा ले तू,
ओ श्याम मेरे श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम।

सुना हे मेरे सांवरिया,
तू हारों का सहारा है,
डूब रही मेरी कश्ती,
मिला ना कोई किनारा है,
मांझी बन के आ जाना,
साहिल से मिला जाना,
मैं तेरी हूं बता दे तू,
गले फिर से लगा ले तू,
ओ श्याम मेरे श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम।

गमों की काली बदरी श्याम,
अरचू के सिर मंडराए,
गर्दिशो की आंधी में,
हौसला टूट ना जाए,
सम्भालो तुम मुझे भगवन,
थमा दो अपना अब दामन,
मैं तेरी हूं बता दे तू,
गले फिर से लगा ले तू,
ओ श्याम मेरे श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम।
 



अपना बना लो श्याम |Apna Bana Lo Shyam | Upasana Mehta |Latest Khatu Shyam Bhajan 2021| Bhajan | भजन
Next Post Previous Post