धरती के कण कण में हनुमान नज़र आए Saroj Jangir धरती के कण कण में हनुमान नज़र आएधरती के कण कण में,हनुमान नज़र आए,भगवान नज़र आए,हनुमान नज़र आए।रावण ने हरी सीता, प्रभु वन वन भटके थे,लंका को जलाने में,हनुमान नज़र आए,भगवान नज़र आए,हनुमान नज़र आते।जब शक्ति लगी लक्ष्मण,प्रभु शोक में बैठे थे,संजीवनी बूटी में,हनुमान नज़र आए, New Bhajan 2023 हनुमान नज़र आए,भगवान नज़र आए।पाताल में अहि रावण,प्रभु को ले भागा था,काली की सूरत में,हनुमान नज़र आए,हनुमान नज़र आए,भगवान नज़र आए। लंका के जाने में,एक सागर था भारी,उसका पुल बनाने में,हनुमान नज़र आए,हनुमान नज़र आए,भगवान नज़र आए।धरती के कण कण में,हनुमान नज़र आए,भगवान नज़र आए,हनुमान नज़र आए। हनुमान जी का सबसे मधुर भजन जरूर सुनें आत्मा प्रसन्न हो जाएगी