नीले आसमां के पार जाएंगे
नीले आसमां के पार जाएंगे,
मेरा येशु रहता वहां,
हम मिलेंगे बादलों पर,
देखेगा सारा जहां।
उसका कोई भी वादा,
ना होता अधुरा,
हरेक वादा,
उसका होता है पूरा,
उसका कोई भी वादा,
उसके आने का वादा,
भी पूरा होगा,
देखेगा सारा जहाँ,
हम मिलेंगे बादलों पर,
देखेगा सारा जहाँ।
नीले आसमां के पार जाएंगे,
मेरा येशु रहता वहां।
ये विश्वास हैं मेरा,
जो होगा पूरा,
सपना ये मेरा,
न रहेगा अधुरा,
ये विश्वास है मेरा,
तेरे संग हम रहेंगे,
अपने येशु के,
देखेगा सारा जहाँ,
हम मिलेंगे बादलों पर,
देखेगा सारा जहाँ।
नीले आसमां के पार जाएंगे,
मेरा येशु रहता वहां,
हम मिलेंगे बादलों पर,
देखेगा सारा जहां।
Neele Aasman Ke Par Jayenge | नीले आसमां के पार जायेंगे | Lyrics Video | Hindi Christian Song
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics