ओ यशोमती मैया मेरी फोड़ गया

ओ यशोमती मैया मेरी फोड़ गया

ओ यशोमती मैया,
तेरा ये कन्हैया,
मेरी फोड़ गया गगरिया,
बात ना माने, किशन कन्हैया,
मेरी फोड़ गया गगरिया,
मेरी फोड़ गया गगरिया।

दही माखन की लेके मटुकिया,
मथुरा को हम निकले जो सखियां,
जोरा जबरी करे श्याम नित,
लूट ले माखन दहिया,
मेरी फोड़ गया गगरिया।

ग्वाल बाल की फौज ले आये,
हमको डराए और धौंस दिखाए,
छीन झपट दे मटकी पटक,
और नाचे ताता थैया,
मेरी फोड़ गया गगरिया।

समझ ना भोला इसको ओ मैया,
पनघट पे भी मेरी पकड़े है बैयां,
जमुना किनारे छुप छुप करके,
मारे है कंकरिया,
मेरी फोड़ गया गगरिया।
 


2020 श्री कृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल | Janmastami 2020 | Krishna Janmashtami Bhajan | फ़िल्मी तर्ज़ भजन

Next Post Previous Post