वादा जो किया मैं निभाऊंगा सदा


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

वादा जो किया मैं निभाऊंगा सदा

वादा जो किया,
मैं निभाऊंगा सदा,
जिस तरह मेरे परमेश्वर ने,
है साथ मेरा दिया।

स्वार्थ ना हो शर्थ ना हो,
प्यार ऐसा करूं,
हर कमी को प्यार से मैं,
दिल से पूरा करूं,
हर खुशी हर गम,
मैं तेरा हाथ थामे रहुं,
हर कदम पे,
बन के ताकत,
साथ चलता रहूं।

जो गलती हो अगर,
माफ़ कर दो उस तरह,
जिस तरह मेरे परमेश्वर ने,
है माफ़ मुझको किया।

आरजू है घर हमारा,
प्यार से ही बने,
जिंदगी मैं अब हमारी,
खुदा ही पहले रहे।

सारे सपने सारे अरमान,
साथ पूरे करे,
एक हुए हैं एक रहेंगे,
ये आज वादा करें।

करें इतना प्यार हम,
जो कभी ना हो खत्म,
जिस तरह मेरे परमेश्वर ने,
है प्यार हमसे किया।

वादा जो किया,
मैं निभाऊंगा सदा,
जिस तरह मेरे परमेश्वर ने,
है साथ मेरा दिया।
 

Next Post Previous Post